आज हम आपको बताने वाले है छत्तीसगढ़ राज्य  के एक  प्रसिद्द देवी मंदिर के बारे में...

चन्द्रहासिनी मंदिर चंद्रपुर

जांजगीर-चांपा जिलान्तर्गत रायगढ़ से लगभग 30 कि.मी. और सारंगढ़ से 20 कि.मी. की दूरी पर स्थित, चंद्रहासिनी देवी का मंदिर...

माँ की पावन धरा पर आश्विन नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में दृश्य देखने लायक रहती है। माता के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठता है

पूरी पोस्ट के लिए निचे click करे

Click Here

छत्तीसगढ़ में भी अनेक स्थानों में माता के शक्तिपीठ स्थापित है। जिनमे से एक माता चंद्रहासिनी का मंदिर है।

मंदिर परिसर में अर्द्धनारीश्वर,महाबलशाली पवन पुत्र, कृष्ण लीला, चीरहरण, महिषासुर वध, चारों धाम, नवग्रह की मूर्तियां, सर्वधर्म सभा, शेषनाग शय्या तथा अन्य देवी-देवताओं की भव्य मूर्तियां जीवन्त लगती हैं।

वैसे तो माता के दर्शन के लिए आप कभी भी जा सकते है। यहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।