आज हम आपको बताने वाले है छत्तीसगढ़ राज्य के  सबसे प्राचीन मंदिर के बारे में...

ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक क्षेणी के मनोहर सौंदर्य जो अतीत में वापस जाने एवं कालातीत मूर्तियों द्वारा मंत्रमुग्ध हो जाने जैसा है।

ताला गांव

Click Here

देवरानी मंदिर एक छोटी मंदिर है जिसकी मुख पूर्व दिशा की तरफ है। यह जेठानी मंदिर के अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में हैं जिसकी सुरक्षा के लिए उपर में एक छत का निर्माण कर दिया गया है..!

Devrani Mandir :

जेठानी मंदिर भी भगवान शिव को ही समर्पित है, यह मंदिर भी जेठानी मंदिर के समीप ही स्थित है।मंदिर का प्रमुख प्रवेश द्वार चौड़ी सीढियों से बनी हुई हैं।

To Join Our whatsapp Group Click Here

Click Here

यहां पर खुदाई में भगवान शिव जी की एक बहुत अनोखी ‘रुद्र’ छवि वाली मूर्ति प्रकट हुई। मूर्ति की लंबाई लगभग 2.7 मीटर हैं। रूद्र शिव के मूर्ति के हर भाग में किसी न किसी सांप जानवर अथवा कीड़ों की आकृति है। 

यहां पर खुदाई में भगवान शिव जी की एक बहुत अनोखी ‘रुद्र’ छवि वाली मूर्ति प्रकट हुई। मूर्ति की लंबाई लगभग 2.7 मीटर हैं।

मंदिर के अधिकतर भाग नष्ट हो चुके है, मंदिर के आसपास टूटी फूटी प्रतिमाएँ भी देखने को मिलती हैं।