आज हम जानेंगे छत्तीसगढ़ के लोहे के सबसे बड़े खदान के बारे, जहाँ से पुरे भारत के साथ ही विदेशों में भी  लोहे का निर्यात होता है..

बैलाडीला 

बैलाडीला छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित पहाड़ियों की एक बेहद सुंदर श्रृंखला है जहाँ प्रचुर मात्रा में लौह अयस्क अर्थात लौह खनिज पाया जाता है।

पहाड़ियों का सुन्दर नजारा

इस पर्वत की चोटी से यहां की सुंदर दृश्यों एवं हरे भरे जंगलों का भी आनंद उठाया जा सकता है, जिसके लिए राष्ट्रीय खनिज विकास निगम से भी अनुमति लेनी होती है।

Click Here

NMDC हर साल करीब 43 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन अकेले बैलाडीला से ही किया जाता है।

यहाँ पर पाए जाने वाले लौह अयस्क “फ्लोट ओर” के नाम से जाना जाता है, विशाखापट्नम बंदरगाह को जोड़ने हेतु लगभग 448 km. लंबे रेलमार्ग का निर्माण किया गया है...!

Map

यहाँ  की वादिया पहाड़ो से मिलती हुई अत्यंत सुन्दर  दिखाई पड़ती है ...! 

जुड़े हमारे whatsapp ग्रुप से

ऐसे ही और पोस्ट के लिए हमारे साथ बने रहे...
@cginfo.in

Click Here