आज हम आपको बताने वाले है ,छत्तीसगढ़ का खजुराहो के बारे  में...

भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 130 km. की दूरी पर एवं कवर्धा ( कबीरधाम ) जिले से करीब 17 km. की दूरी पर चौरागाँव में एक हजार साल पुराना मंदिर स्थित है।

Click Here

इस मंदिर को करीब 7वीं से 10वीं शताब्दी में नागवंशी राजा गोपाल देव के द्वारा बनवाया था। साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि गोड राजाओं के कुल देवता भोरमदेव थे...

यहां के मंदिर के गर्भगृह में स्थित मुख्य प्रतिमा शिवलिंग की है। मैकल की पहाड़ियां यहां पर एक शानदार एवं भव्य पृष्ठभूमि का निर्माण करती हैं

यहां के मंदिर का मुख पूर्व की दिशा में है। मंदिर नागर शैली का एक सुन्दर एवं उत्कृष्ठ उदाहरण है।

यह मंदिर एक 5 फुट ऊंचे चबुतरे (स्तंभ) पर बनाया गया है। तीनों प्रवेश द्वारों के माध्यम से सीधे इस मंदिर के मंडप में जाया जा सकता है।