आइये आज जानते है बिलासपुर शहर के आस पास स्थित घुमने  लायक अच्छी जगहों के बारे में..

खुटाघाट डैम

इसका निर्माण आज से करीब 85 साल पहले अंग्रेज शासन काल में हुआ था, खुटाघाट एक बहुत ही पुराना दर्शनीय स्थल है, यहा साल में एक बार तिज के दिन मेले का आयोजन होता है...

Click Here

कोटमी सोनार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चाम्पा जिले के अकलतरा विकासखण्ड के ग्राम - कोटमीसोनार में स्थित क्रोकोडाईल पार्क जो मगरमच्‍छो के संरक्षण के लिए बनाया गया हैं, इस संरक्षण केंद्र में 200 मगरमच्छ हैं।

यह मंदिर खास इसलिए भी है क्योंकि यह एक विशाल पहाड़ के ऊपर में बना हुआ है। साथ ही यह रतनपुर में स्थित पहाड़ों में सबसे अधिक ऊंची है।

मां लखनी देवी मंदिर

Nature Camp Boirpadav

नेचर कैम्प, बोइर पड़ाव जिसे खोंद्रा के नाम से भी जाना जाता है, बिलासपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर नेचर कैंप boirpadav पर्यटन स्थल स्थित है ।

ताला गाँव

ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक क्षेणी के मनोहर सौंदर्य जो अतीत में वापस जाने एवं कालातीत मूर्तियों द्वारा मंत्रमुग्ध हो जाने जैसा है।

Click Here

औरापानी जलप्रपात

बिलासपुर जिले से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर एवं कोटा विकासखंड से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है औरापनी गांव में स्थित है यह खुबसूरत जलप्रपात

Click Here

दल्हा पहाड़

दलहा पहाड़ छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा नामक तहसील के दलहापोडी गांव में स्थित है जो धार्मिक मान्‍यताओं के कारण छत्‍तीसगढ़ राज्य के लोगो में अत्यंत ही प्रसिद्ध हैं।

Click Here