आज हम आपको छत्तीसगढ़ के बेहद ही खुबसूरत और प्रसिद्ध  बांध के बारे में आपको बताने वाले है जिसकी सुन्दरता को निहारने दूर  दूर से  लोग यहाँ आया करते है .. 

Khutaghat dam 

बिलासपुर शहर के रतनपुर नगर में स्थित यह छत्तीसगढ़ के पमुख बंधो में से एक है , जिसकी सुन्दरता की चर्चा पुरे राज्य भर है..!

Click Here

खुटाघाट का निर्माण आज से लगभग 85 साल पहले अंग्रेजी सरकार के शासन काल में हुआ था..!

यहा साल में एक बार तिज के दिन मेले का आयोजन होता है, जिसे देखने  हर साल यहां लोगो की भारी भीड़ उमड़ी रहती है।

यह जगह पिकनिक के लिए बहुत ही सही और अच्छी है, दूर दूर से लोग यहां पिकनिक के लिए अपने दोस्तो एवं फैमिली के साथ आया करते है

अभी जुड़े हमारे whatsapp ग्रुप से..

Click Here