आज  हम आपको बताने वाले है एक ऐसे दर्शनीय स्थल के बारे में, जो काफी रहश्यमायी है ...

घने जंगलों के बीच स्थित है मरही माता का मंदिर, धार्मिक स्थल होने के साथ ही यह एक पिकनिक स्पॉट भी है...

Click Here

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला एवं बिलासपुर के बीच भनवारटंक नामक रेलवे स्टेशन है। जंगल के बीच स्थित होने के कारण दुर्गम स्थल में से एक है।

मरही माता मंदिर

सामान्य दिनों में भी लगी रहती है भक्तो की भरी भीड़

विशेषकर नवरात्रि के दिनो में यहां श्रद्धालुओं एवं दर्शानिको की भीड़ देखते ही बनती है। काफी दूर दूर से यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए आया करते हैं।

यहाँ श्रद्धालु काफी अस्था के साथ आते है और नारियल बांध कर अपनी  मन्नत मांगते है 

भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास प्रकृति द्वारा दोनो हाथों से पर्याप्त सुंदरता बांटी गईं है, जो अकल्पनीय एवं अदभुत है। पर्याप्त वृक्षों के कारण यहां सघन वन है।

जुड़े हमारे whatsapp ग्रुप से