रतनपुर एक धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल है जहां अनेकों मंदिर एवं दार्शनिक स्थल स्थित है, 

अगर आप एक ही दिन में यहां के सभी मंदिरों का दर्शन करना चाहे तो पूरे एक  दिन का समय भी कम पड़ जाए ।

MAHAMAYA DEVI MANDIR

आदिशक्ति महामाया देवी मां की मंदिर का निर्माण राजा रत्नदेव प्रथम द्वारा 11वी शताब्दी में कराया गया था।

Click Here

लखनीदेवी मंदिर

इन्हीं मंदिरों में से  एक है लखनीदेवी मां की मंदिर है , जहां पहुंचने के लिए आपको लगभग 270  सीढ़ियां पहाड़ में चढ़नी होती है।

रतनपुर को तालाबों का शहर भी कहा जाता है, पुरातन में यहाँ बारह सो से भी अधिक तलब हुआ करते थे..

चापी डैम रतनपुर से लगभग 12 से 14 km. की दूरी पर पेंड्रा रोड में स्थित एक काफी अच्छी एवं प्राकृतिक जगह है, जो की एक जलाशय है।

Click Here

रतनपुर में ही स्थित है भैरव बाबा जी का मंदिर। जहां बाबा भैरव की विशाल प्रतिमा स्थपित है।

छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले से लगभग 25 km. तथा राजधानी रायपुर से लगभग 140 km. की दुरी पर बिलासपुर से कटघोरा मार्ग में रतनपुर नगर में स्थित है राम टेकरी।

Click Here

रतनपुर माघीपुर्णि मेला

रतनपुर में हर साल मांघी पूर्णिमा के दिन एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है